Skip to main content

Hindi Samvad Lekhan || संवाद लेखन - स्वच्छता के सम्बन्ध में दो छात्रों के बीच संवाद

राम: श्याम ! क्यों हमारे देश में बहुत ज़्यादा गंदगी फैला है।

श्याम: हाँ राम। हम लोग भारत को स्वच्छ रखने पर ध्यान ही नहीं देते।

राम: तुमने बिलकुल सही कहा श्याम। हम सबको जिम्मेदारी नागरिक बनना चाहिए और अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए एक कदम आगे बढ़ना चाहिए।

श्याम: हाँ। हमारे भारत सरकार ने 'स्वच्छ भारत अभियान' के द्वारा कई नियम रखे ताकि हर एक नागरिक को स्वच्छता की महत्ता का ज्ञात हो।

राम: श्याम ! यदि भारत के सभी नागरिक इन नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे तो फिर स्वच्छ भारत दूर नहीं हैं।

Comments