Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Story Telling

CBSE Class 8 Story Telling Lambe Hathon Wale Ki Kahani || लंबे हाथों वाले की कहानी

मैं ____________ (आपका नाम) आठवीं कक्षा के _____ (आपका सेक्शन) विभाग से हूँ। आज मैं आपको 'लंबे हाथों वाले' की कहानी सुनाऊँगी। एक गाँव में हरि नाम का एक अच्छा आदमी रहता था । उसके पास पाँच गौएं यानी गाय थीं। हर रोज़ रात को सोते समय वह ये प्रार्थना करके सोता था कि "हे लंबे हाथों वाले ! रक्षा करना" । एक दिन रात के समय एक चोर गाय चुराने हरि के झोपडी के पास छिपकर खड़ा था। उसी समय पास के जंगल से एक शेर गाय का शिकार करने झोपडी के पास आ पहुंचा। वह बरसात की रात थी और अँधेरा घाना था। हर रोज की तरह जब हरि ने प्रार्थना की तो शेर उसकी प्रार्थना सुनकर सोचने लगा कि ये लंबे हाथों वाला कौन है जो इसकी रक्षा करेगा। जब शेर यह सोच रहा था तब उसी समय रात की अँधेरे में चोर अपना हाथ फैलाकर, गौशाला के पास ही छिपे शेर के पूँछ को, गाय का पूँछ समझकर, पकड़कर ज़ोर से खींचा। इस हटात परिणाम से शेर चौंक गया और ये सोचकर डर से कांपने लगा कि लंबे हाथों वाला ही उसका पूँछ पकड़ा। और इसी दर के मारे शेर अपनी जान बचने के लिए तुरंत भागने लगा। और चोर जो उसका पूँछ कस्के पकड़ा, शेर के साथ खींचा गया। और इस तरह लंबे ह...