Skip to main content

CBSE Class 10 Hindi Yedi Mein Neta Hota || यदि मैं नेता होता Class 10 Hindi

यदि मैं नेता होता

Girls नेत्री होती बोलना चाहिए

नमस्कार! मैं दसवीं कक्षा का _____________ (आपका नाम), आज इसी विषय पर अपना विचार प्रकट करना चाहता हूँ।

भारत एक लोकतंत्र देश है, जहाँ जनता ही अपने नेता को चुनता है। और यहाँ नेता बनना आसान नहीं है। मेरे प्रिय भाईयों और बहनों, यदि आप मुझे अपना नेता बनाते तो मैं ये वादा करता हूँ कि मैं सच्चे दिल से अपना जीवन आप लोगों की सेवा में ही गुज़ारूंगा। सबसे पहले मैं अपने देश के अन्नदाता, कृषकों की आर्थिक स्थिति सुधारूँगा। मैं अपने 'लोक कल्याण' पार्टी की तरफ से वादा करता हूँ कि हमारा पार्टी सदैव जनता की भलाई और लोक कल्याण के लिए ही काम करेगा। हम अपने देश के शहरों को ही नहीं बल्कि हर एक गाँव को विकसित करेंगे। गाँव-गाँव में माध्यमिक पाठशाला और कॉलेज की स्थापना करेंगे ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी शत प्रतिशत शिक्षित हो सके। हर गाँव में अच्छे से अच्छे अस्पताल लगवाएंगे और अच्छे वैद्य का प्रबंध करेंगे। सभी गावों में स्वच्छ पानी का प्रबंध करेंगे और मुफ्त में बिजली भी देंगे। अपने ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्तिथि ज़रूर सुधारेंगे।

आप सब जानते हैं कि पुस्तक ज्ञान का भण्डार है और ज्ञान की प्राप्ति से ही हम अपने देश को प्रगति पथ पर ले सकते।

मेरे प्रिय देशवासियों, आप सब याद रखिये कि पुस्तक हमारे 'लोक कल्याण' पार्टी का चिह्न है। आशा करता हूँ कि आप अपने अमूल्य वोट पुस्तक चिह्न को ही डालेंगे और ज़रूर हमारा 'लोक कल्याण' पार्टी का ही सरकार बनेगा।

भारत माता की जय!

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *